बीसीसीआई और पीसीबी के चल रहे विवाद में आईसीसी ने नियुक्त किया तीन सदस्यीय पैनल

दो नहीं हो पाई द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के चल रहा विवाद एक कदम आगे बढ़ा जब इस मामले में आईसीसी ने तीन सदस्यीय पैनल नियुक्त किया।

पाकिस्तान ने इस मामले में कानूनी सहायता लेने के फैसले के चार महीने बाद आईसीसी ने यह पैनल गठित किया है और इसकी सुनवाई दुबई में 1 से 3 अक्टूबर तक होगी। इस पैनल का फैसला अंतिम होगा।

CWG: तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ में जमाया पदकों का ‘छक्का’

आईसीसी ने बुधवार को बताया कि माइकल बेलॉफ इस पैनल की अध्यक्षता करेंगे। पैनल के दो अन्य सदस्य जेन पॉलसन और डॉ एनाबेल बैनेट होंगे। आईसीसी विवाद निराकरण कमेटी के तहत यह पूरी कार्रवाई होगी। इस कमेटी के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं होगी और इसका फैसला दोनों पक्षों को मानना होगा।

पीसीबी का आरोप था कि बीसीसीआई द्वारा नवंबर 2014 और दिसंबर 2015 में दो द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने की वजह से उसे 70 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इन सीरीज को लेकर अप्रैल 2014 में फैसला हुआ था। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार पाकिस्तान इन सीरीज का मेजबान था।

 
Back to top button