BCCI अध्यक्ष बने शशांक मनोहर, विशेष बैठक में निर्विरोध चुने गए

cricfitmanohar (1)नई दिल्ली (4 अक्टूबर): शशांक मनोहर को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के दोबारा अध्यक्ष बन गए हैं। आज बीसीसीआई की आम सभा की विशेष बैठक में उन्‍हें निर्विरोध दूसरी बार अध्‍यक्ष पद के लिए चुना गया। शशांक, पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वह 2008 से 2011 तक पहले भी अध्‍यक्ष पदभार संभाल चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, शशांक मनोहर को ईस्‍ट जोन के सभी सदस्यों का समर्थन मिला। खास बात यह भी रही कि मनोहर के ख़िलाफ़ किसी ने नामांकन नहीं किया था। दरअसल, ईस्‍ट जोन की सभी छह इकाइयों ने सर्वसम्मति से मनोहर की उम्मीदवारी का प्रस्ताव दिया था, जो बोर्ड की राजनीति में पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन के घटते दबदबे का भी संकेत है।

मनोहर इससे पहले 2008-2009 और 2010-2011 के बीच तीन साल बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं। मनोहर की नियुक्ति का मतलब है कि श्रीनिवासन के अब बीसीसीआई में 2017 तक वापसी की संभावना बेहद कम है, क्योंकि उसी साल विदर्भ के इस प्रशासक का कार्यकाल खत्म होगा। बीसीसीआई की आम सभा की विशेष बैठक में अध्यक्ष पद पर मनोहर की नियुक्ति महज औपचारिकता बची थी, क्योंकि नामांकन फार्म की समीक्षा के बाद पता चला था कि पूर्व क्षेत्र की सभी छह इकाइयों ने प्रस्ताव के रूप में अलग-अलग हस्ताक्षर किए थे। बीसीसीआई के उप चुनाव में मनोहर को पूर्व क्षेत्र से सिर्फ एक प्रस्तावक की जरूरत थी, जबकि उन्होंने सभी छह संघों की स्वीकृति मिली।

मनोहर के नाम के प्रस्तावकों में एक दिवंगत डालमिया के बेटे अभिषेक भी रहे। जिन्‍होंने आम सभा की विशेष बैठक में अपने पारिवारिक क्लब नेशनल क्रिकेट क्लब (एनसीसी) का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि श्रीनिवासन ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button