IPL: ब्रावो की बल्लेबाजी ने जीत लिया धोनी का दिल, तारीफ में पढ़े कसीदे

शनिवार को शानदार आयोजन के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की शुरुआत हुई. सीजन-11 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. इस दिलचस्प मुकाबले में चेन्नई ने जीत दर्ज की.IPL: ब्रावो की बल्लेबाजी ने जीत लिया धोनी का दिल, तारीफ में पढ़े कसीदे

चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के हीरो ड्वेन ब्रावो रहे. उन्होंने हाथ से जाते मैच में 68 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. ब्रावो की इस शानदार पारी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी तारीफ की.

ड्वेन ब्रावो की पारी की प्रशंसा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें इस तरह जिम्मेदारी लेकर खेलते देखना अच्छा लगा. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘चेन्नई और मुंबई का मैच हर कोई देखना चाहता है और हम दो साल बाद लौटे हैं. दर्शक बेहतरीन थे. ब्रावो ने जिस जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की, वो देखकर अच्छा लगा.’

बता दें कि दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई टीम सीजन के पहला ही मैच में हार की तरफ जाती दिख रही थी. उसके आठ विकेट 118 रन पर गिर गए थे, लेकिन ब्रावो ने 30 गेंद में 68 रन बनाकर करिश्माई जीत दिलाई. ब्रावो ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए. इस तरह उन्होंने 68 रनों की पारी में 54 रन बाउंड्री से बनाए.

Back to top button