बलिया हत्याकांड: मुख्य आरोपी के बचाव में उतरे विधायक को सीएम ने किया लखनऊ तलब, नोटिस जारी

बलिया। बलिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह रविवार को लखनऊ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया है।
हत्यारोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव में उतरे विधायक सुरेंद्र सिंह को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ तलब किया है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
बता दें कि विधायक लगातार हत्यारोपी का बचाव कर रहे थे और मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि अगर पिछली सरकार यादवों को बचाती थी तो हम अपनी जाति के लोगों के समर्थन में क्यों न खड़े हों?
दरअसल, बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव के पंचायत भवन में गुरुवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक हो रही थी। इसमें एसडीएम, सीओ, एसओ व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चले। इसमें छह लोग घायल हो गए।