बजाज ऑटो ने इस साल अपनी पल्सर सीरीज की तीन मोटरसाइकिलें की लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और खासियत के बारे में..

बजाज ऑटो ने इस साल 2021 में अपनी पल्सर सीरीज की तीन मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं, जिसमें बजाज पल्सर 250 सीरीज की Pulsar F250, Pulsar N250 और Bajaj Pulsar 180 के नाम शामिल हैं। बजाज पल्सर को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल 2021 में लॉन्च हुई बजाज पल्सर सीरीज की तीनों बाइक्स की खासियत और फीचर्स के बारे में..

1- बजाज पल्सर 180

बजाज ऑटो ने इस बाइक को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया था। फरवरी में लॉन्च हुए इस बजाज पल्सर 2021 का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है। वहीं ब्रेक की बात करें तो, इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है।

इंजन- इंजन की बात करें तो, बजाज पल्सर 180 में 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसमें 5 स्पीड-गियरबॉक्स दिया गया है।

कीमत- 1,15,258 रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।

2- बजाज पल्सर एफ250

इस मोटरसाइकिल को इसी साल अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर मोटरसाइकिल है।इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।

इंजन- इसमें 248.07 सीसी का ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

कीमत- कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर एफ250 की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) दिल्ली है।

3- बजाज पल्सर एन250

बजाज ऑटो की हालिया लॉन्च मोटरसाइकिल एन250 बजाज पल्सर 250 सीरीज के तहत आती है। कंपनी का कहना है कि यह एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है।

इंजन- इंजन की बात करें तो, समें 248.07 सीसी का 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 24.5 PS का पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

कीमत- इसकी कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Back to top button