‘बेटी बचाओ’ के ब्रांड एंबैसडर बिग बी की चुप्पी पर भड़कीं ये अभिनेत्री

अभिनेत्री पूजा भट्ट को महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर काफी गुस्सा आ गया जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली.'बेटी बचाओ' के ब्रांड एंबैसडर बिग बी की चुप्पी पर भड़कीं ये अभिनेत्री

अमिताभ की चुप्पी पर भड़कीं पूजा भट्ट

अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन से एक इवेंट के दरम्यान कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर सवाल किया गया और उनसे इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी जिस पर जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा था कि, ‘उन्हें इस मुद्दे पर चर्चा करने में घिन आती है. लोग उस विषय को उछालें ना. इस बारे में बात करना भी सहमा देता है. इस बारे में बात करना ही मुझे बुरा लगता है. इस इशू को न उठाएं.’ उनके ऐसा कहे जाने के बाद अभिनेत्री पूजा भट्ट भड़क गईं और उन्होंने अमिताभ पर तंज कसते हुए लिखा है कि, ‘मैं पिंक नामक फिल्म की याद दिलाने में मदद नहीं कर सकती. क्या हमारी छवि वास्तविकता में प्रतिबिंबित हो सकती है.’

कई यूजर्स ने भी किया ट्वीट

पूजा भट्ट के ट्वीट करने के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक कमेंट में लिखा गया है कि अच्छा है कि अमिताभ मीडिया के जाल में नहीं फंसे हैं. साथ ही एक दूसरे कमेंट में लिखा गया है कि बिग बी के नाम बड़े और दर्शन छोटे.

https://twitter.com/DipsOnTheRole/status/987398966013775872

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button