Amazon के कर्मचारियों का बुरा हाल, बोतल में पेशाब करने को हुए मजबूर…

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) एक बार फिर विवादों में फंस गई है. आरोप है कि अमेजन अपने कर्मचारियों का शोषण कर रही है. कर्मचारियों पर काम का इतना बोझ है कि उनके पास टॉयलेट जाने का भी समय नहीं है और वो हल्का होने के लिए बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कंपनी को ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि अमेजन ने इन आरोपियों को गलत बताया है.

अमेरिकी नेता ने लगाया आरोप

अमेरिकी नेता मार्क पोकन (Mark Pocan) ने अमेजन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अपने कर्मचारियों को 15 डॉलर प्रति घंटे देने से आप प्रोग्रेसिव वर्क प्लेस नहीं बन जाते हैं. खासतौर पर तब जब आपके कर्मचारियों को काम के बोझ के चलते बोतलो में पेशाब करना पड़ता है.’

अमेजन ने आरोपों को बताया गलत, कही ये बात

Back to top button