पाकिस्तान में अय्याशी टैक्स के विरोध में 7 दिन बंद हुए बाजार

जग्गा टैक्स…बदमाशी टैक्स…अय्यारी टैक्स…अय्याशी टैक्स…ये उस पाकिस्तान को दिए जा रहे वो नाम है, जिनसे वो अपने कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्तिस्तान का टैक्स पर टैक्स लगाकर खून चूस रहा है.
इसके विरोध में पिछले हफ्ते भर से गिलगित बाल्तिस्तान का इलाका बंद है. दुकान व स्कूल बंद हैं. गिलगित बाल्तिस्तान को लूट रहे पाकिस्तान की अय्याशी के खिलाफ आवाज़ उठ रही है.
इसे भी पढ़े: पत्नी ग्रेस की वजह से देश की सत्ता से बेदखल हुए जिंबाब्वे
PoK में ‘अब्दुल्ला के पाकिस्तान’ का ‘अय्याशी टैक्स’
क्या अब फारूक अब्दुल्ला इस पर बोलने की हिम्मत करेंगे, जो पिछले कुछ दिनों से बड़े ज़ोर-शोर से पाकिस्तान के गीत गा रहे हैं. पाकिस्तान के एटम बम भारत को दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि पीओके पर हक की बात मत कहो. क्या इसीलिए कि अब्दुल्ला साहब के प्यारे पाकिस्तान को पीओके में अय्याशी की खुली छूट मिलती रहे.