भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया एलान, नए चेहरों की दी जगह

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को दो प्रैक्टिस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए और तीन टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम का एलान कर दिया। बोर्ड ने अपने स्क्वॉड में कई नए चेहरों को भी शामिल किया है। 

इसमें युवा कैमरून ग्रीन, विल पुकोवस्की, स्पिनर मिशेल स्वेपसन, तेज गेंदबाज सीन एबॉट और ऑलराउंडर माइकल नेसर को पहली बार पदार्पण का मौका मिल सकता है। बता दें कि भारतीय टीम कोरोना काल में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। दोनों ही टीमों को इसी महीने के 27 तारीख से करीब दो महीने तक तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान पहले ही कर दिया था और अब टेस्ट टीम की भी घोषणा कर दी है। 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया ए टीम

सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), हैरी कॉनवे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, निक मैडिसन, मिशेल मार्श (फिटनेस के अधीन), माइकल नेसर , टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वेपसन

टी-20 और वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन , ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा 

भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय सीरीज का शेड्यूल
 
एकदिवसीय श्रृंखला: पहला वनडे: 27 नवंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

  • दूसरा वनडे: 29 नवंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
  • तीसरा वनडे: 2 दिसंबर, मनुका ओवल

टी-20 सीरीज:

  • पहला टी-20: 4 दिसंबर, मनुका ओवल
  • दूसरा टी-20: 6 दिसंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
  • तीसरा टी-20: 8 दिसंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

टूर मैच:

  • ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया ए, 6-8 दिसंबर, ड्रामोयने ओवल
  • ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारतीय, 11-13 दिसंबर, एससीजी (दिन-रात)

टेस्ट सीरीज:

  • पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल, (दिन-रात)
  • दूसरा टेस्ट: दिसंबर 26-30, एमसीजी 
  • तीसरा टेस्ट: 7-11 जनवरी, एससीजी
  • चौथा टेस्ट: 15-19 जनवरी, गाबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button