सीअारपीएफ कैंप पर हमला करने आए आतंकियों को सेना ने घेरा, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर सीआरपीएफ शिविर पर सोमवार को हमले की फिराक में आए आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए सीअारपीएफ के जवानों मे मोर्चा संभाल लिया है। सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने करन नगर इलाके में एनकाउंटर शुरू कर दिया है। दोनों आतंकियों को ढूंढ लिया गया है, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

करण नगर में सीआरपीएफ कैंप से गोलाबारी की आवाज सुनी गई थी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलाबारी हो रही है। 2 इमारतों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इन आतंकियों को सुबह हथियारों के साथ कैंप के पास देखा गया था। 

मोहन भागवत के बयान पर शुरू हुई राजनीति, RSS ने दी सफाई

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार की तड़के एक सीआरपीएफ शिविर पर हमले की फिराक में आए आतंकियों को सतर्क जवानों की त्वरित कार्रवाई से जान बचाकर भागना था। फिलहाल, पूरे शहर में अलर्ट लगा हुआ है।

न्यूज एजेंसी के अनुसार सीपीआरएफ कैंप के पास देखे गए 2 हथियारबंद आतंकी देखे गए। उन लोगों के पास बैग और AK47s थी।  आतंकि सीपीआरएप कैंप की ओर जा रहे थे। जवानों ने उन्हें देखते ही गोलियां चलाई जिसके बाद दोनों आतंकी वहां से भाग गए। आतंकियों की ये नाकाम कोशिश सुबह करीब 4.30 बजे की गई थी। बता दें कि श्रीनगर में बर्फबारी दोबारा शुरू हुई है, जिसका फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं।

Back to top button