एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, दाऊद का सबसे करीबी जो 24 साल से था फरार आज हुआ गिरफ्तार

गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुजरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल माजिद को झारखंड से गिरफ्तार किया गया. वह  24 साल से फरार चल रहा था. एटीएस अधिकारियों ने कहा है कि साल 1996 से ही माजिद की तलाश थी. वह केरल का निवासी है.

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और करीब चार किलोग्राम आरडीएक्स भेजी गई थी. इस मामले में भी अब्दुल  माजिद वांछित था. अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब्दुल माजिद तभी से फरार चल रहा था. दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद की गिरफ्तारी गुजरात एटीएस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक अब्दुल माजिद पहचान बदलकर कई साल से झारखंड में रह रहा था. तहकीकात के दौरान गुजरात पुलिस को इस संबंध में भनक मिली थी, लेकिन पुष्ट जानकारी न होने के कारण वह गिरफ्तारी से बच रहा था. बता दें कि हथियारों की आपूर्ति से जुड़े साल 1996 के इस केस की जांच गुजरात पुलिस कर रही थी.

Back to top button