बेटे की शादी में मां ने किया कमाल का डांस, खूब देखा जा रहा हैं वीडियो

भारतीय शादियों में खूब नाच-गाना देखने को मिलता है और हर शादी बिना डांस के अधूरी रहती है। शादियों में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले, दोस्त और रिश्तेदार जमकर डांस करते है। शादियों से जुड़े डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। ऐसे में एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा। इस वीडियो में दूल्हे की मां शादी के स्टेज पर अपना जबरदस्ट डांस करती दिख रही हैं।
https://www.instagram.com/tv/CS9fWvDjkOm/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a29833bc-8dec-4cde-b6f3-aba9588e7d51

वायरल वीडियो में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के सामने मां जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। जयमाला हो जाने के बाद दूल्हे की मां किसी रिश्तेदार के साथ नाचती दिखती है। महिला का डांस देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। रिश्तेदार और दोस्त सभी महिला के डांस को देखकर हैरान हो जाते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे इंस्टाग्राम पर i।am।sanam नाम के अकाउंट होल्डर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘मेरी रॉकस्टार मां’।

Back to top button