बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के गांव में सिलेंडर फटने से लगी आग, हादसे में टेंट व्यवसायी की जलकर हुई मौत…
बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार की सुबह एक मकान में सिलेंडर फटने से लोग दहल गए। हादसे में टेंट व्यवसायी की जलकर मौत हो गई और धमाके में घर धराशायी हो गया। पड़ोसियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन इससे पहले गृहस्थी का सामान जल गया। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है, वहीं ग्रामीणों में बारूद का विस्फोट होने जैसी चर्चा है।
मूलरूप से हमीरपुर जनपद के ग्राम रूरी पारा निवासी 45 वर्षीय टेंट व्यवसायी रामजस कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम भदावं में पत्नी मुन्नी के ननिहाल में करीब दस वर्ष से मकान बनाकर रह रहा था। सुबह वह मकान के सबसे पीछे बने कच्चे कमरे में था और अचानक विस्फोट हो गया। भाई कमता व अन्य स्वजन ने बताया कि गैस चूल्हे में चाय बनाते समय अचानक गैस रिसाव होने से छोटे सिलिंडर में आग लग गई। वह आग बुझाने का प्रयास करने लगे और इस बीच सिलिंडर फटने से धमाका हो गया।
रामजस गंभीर रूप से घायल हो गया और कच्चा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े तो धुएं के गुबार व आग की लपटों के बीच वह कराहता मिला। आनन-फानन स्वजन व पड़ोसी उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। हादसे के समय उसकी पत्नी मुन्नी घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर हैंडपंप में पानी भरने गई थी और बड़ा बेटा रोहित मोहल्ले की दुकान में बैठा था।
ग्रामीणों ने बताया कि मंझला बेटा छोटू लखनऊ में रहकर कमाई करता है। सबसे छोटा मुकेश अपनी ननिहाल गया था। इससे अन्य लोग हादसे का शिकार होने से बच गए हैं। कमासिन थाना निरीक्षक सुभाष चौरसिया ने बताया कि गांव के चौकीदार से घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है कि सिलिंडर फटा है या फिर बारूद आदि से कोई विस्फोट हुआ है।