नई ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 38336 पर हुआ बंद

गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर बंद हुआ है। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 38336 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11566 के स्तर पर बंद हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई मार्केट में कमजोरी देखने को मिली। जापान का निक्केई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 22402 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 2705 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 27727 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2270 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

#बड़ी खुशखबरी: 210 रुपये महीने के निवेश से आप 60 की उम्र के बाद भी मिलेगी पेंशन

वहीं बीते सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 25733 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 2861 के स्तर पर और नैस्डैक 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 7889 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

Back to top button