उत्तर चीन में हुए गैस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत…

 उत्तर चीन में हुए एक गैस विस्फोट से एक गगनचुंबी इमारत का एक हिस्सा ढह गया और इस दर्दनाक हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल बताया जा रहा हैं। सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, यह घटना शेनयांग में एक होटल में हुई, जहां मरम्मत का काम किया जा रहा था और पुरानी गैस लाइन को बदला जा रहा था। 

बता दें कि इस शहर में लगभग 80 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और यह एक बड़ा औद्योगिक केंद्र स्थित है। स्थानीय समाचार वेबसाइट्स की तरफ से पोस्ट की गई तस्वीरों और सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के फुटेज में दिखाया गया है कि व्यस्त सड़क पर क्षतिग्रस्त ईमारत से मलबा गिर रहा है। इमारत की तीन मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।

बता दें कि चीन दशकों पुराने बुनियादी ढांचों को बदल रहा है और इस प्रोजेक्ट में गैस लाइन मुख्य रूप से खतरनाक हिस्सा है। इससे पहले भी चीन के शियान प्रान्त में जून में एक बाजार और रिहायशी इलाके में एक गैस लाइन विस्फोट में 25 लोगों की जान चली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button