अफगानिस्तान में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिलाड़ियों ने मनाई ईद

अफगानिस्तान ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम इंडिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। मेहमान टीम को पहले दिन के पहले ही सेशन में शिखर धवन की आक्रमकता से जूझना पड़ा, जिन्होंने लंच से पहले ही शतक जमा दिया। हालांकि, अफगानी टीम ने जोरदार वापसी की और अगले दिन टीम इंडिया को 474 रन पर ऑलआउट कर दिया।अफगानिस्तान में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिलाड़ियों ने मनाई ईद

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को मैच शुरू होने से पहले पारंपरिक वेशभूषा पहनी और बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ईद मिलन किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के ईद मनाने के फोटो शेयर किए। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, ‘मैच शुरू होने से पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने ईद का जश्न मैदान पर मनाया। ईद मुबारक।’

बहरहाल, अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले टीम इंडिया को 474 रन पर समेट दिया। मेजबान टीम की तरफ से शिखर धवन (107), मुरली वियज (105) और हार्दिक पांड्या (71) ने उम्दा पारियां खेली। मेहमान टीम की तरफ से यामीन अहमदजाई ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वफादार और राशिद खान को दो-दो सफलताएं मिली। मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान के खाते में एक-एक विकेट आया।

Back to top button