असम: सात ट्रकों में उपद्रवियों ने लगाई आग, पांच की मौत

असम के दीमा हसाओ में उमरंगसो लंका रोड पर दिसमाओ गांव (Dismao village) के करीब गुरुवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने सात ट्रकों में आग लगा दी जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। असम पुलिस ने इस घटना के पीछे DNLA उग्रवादी समूह पर संदेह जताया है। जिले के एसपी ने बताया कि असम राइफल्स की मदद से क्षेत्र में व्यापक तलाशीअभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए असम राइफल्स की मदद ले रहे हैं। इसके लिए आस-पास के इलाके में व्यापक रूप से तलाशी कर रहे हैं।

प्रेट्र के अनुसार इन सभी ट्रकों में कोयले ले जाए जा रहे थे। गुरुवार रात दियूनमुख पुलिस स्टेशन से पांच किमी की दूरी पर रंगरबील इलाके में खड़ी ट्रकों में उग्रवादी समूह ने आग लगा दी। 

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं और उग्रवादियों को पकड़ने के लिए आपरेशन की शुरुआत हो गई है। ट्रक मालिकों का दावा है कि उग्रवादियों ने उनसे पैसे मांगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button