आसाराम ने जेल में अपनी इन अजीब हरकतों पुलिस को कर रखा हैं परेशान

आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. 77 वर्षीय आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम की बाकी जिंदगी अब सलाखों के पीछ कटेगी. आज शाम को जेल में उसे नई बैरक मिलेगी. लेकिन कहा जाता है कि आसाराम के लिए जेल भी अब आश्रम बना हुआ है. उसकी हरकतों से जेल प्रशासन भी परेशान है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आसाराम 2013 से जोधपुर जेल में बंद है और उसे अब यहां रहने की आदत हो गई है. वह जेल में बिंदास और स्वस्थ है.

कुछ समय पहले उसका जेल का एक पुराना वीडियो सामने आया था इसमें वह गाते व तालियां बजाते हुए दिखता है. जेल सूत्रों के अनुसार, वह अक्सर इसी तरह की हरकतें करता है. कभी अचानक भजन गाने लगता है तो कभी तालियां बजाता है.

यहां तक कि उसका खाना आश्रम से आता है. वह कैदियों को प्रसाद में टॉफियां और ड्राइफ्रूट भी देता है.

जब आसाराम जेल गया था तब दो साल तक तो समर्थक शहर में उत्पात मचा कर धारा 151 में गिरफ्तार हो जेल पहुंच जाते थे व आसाराम से अभ्रदता करने वालों की पिटाई करते थे.

यह बात पुलिस को पता चली तो समर्थकों को जेल भेजना बंद कर दिया. जेल डीआईजी विक्रमसिंह का कहना है कि सुरक्षा के कारणों से आसाराम को दूसरे कैदियों से अलग रखा है.

 
 

 

 
Back to top button