जेल से बाहर आते ही घर में घुसकर किया युवती से रेप, पहले करता था घरों के बाहर अश्लीलता

वसंतकुंज इलाके में रहने वाले लोगों में ताईक्वांडो प्रशिक्षक की दशहत बढ़ती जा रही है। लोगों में खौफ बनते जा रहे सिरफिरे प्रशिक्षक ने जेल से बाहर आते ही घर में घुसकर युवती को फिर अपनी हवस का शिकार बना डाला। वह पीड़िता के घर में कई घंटे रहा।

उसने युवती के हाथ-पैर बांध दिए और फिर जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के साथ मारपीट भी की। आरोपी जाते हुए उसके पैसे भी लूट ले गया। वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने आरोपी ताईक्वांडो प्रशिक्षक संदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी संदीप चौहान के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील हरकत व लूटपाट करने आदि के 26 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
15 अप्रैल को ही वह गिरफ्तार हुआ था। डी-4, वसंतकुंज में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने 15 अप्रैल को पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 अप्रैल को रात करीब 11.30 बजे किसी ने घर की डोरबेल बजाई। युवती ने जैसे ही गेट खोला उसके सामने खड़ा युवक अपनी पेंट खोलकर अश्लील हरकतें करने लगा। युवती की शिकायत पर वसंतकुंज (साउथ) थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पीड़िता की सहायता से आरोपी ताईक्वांडो प्रशिक्षक संदीप चौहान को 15 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया।
नशीली चाय पीला, गहने-जेवर लेकर भागी नई नवेली दुल्हन
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदीप चौहान 29 मई को वसंतकुंज इलाके में एक युवती के घर में रात 9 बजे उस समय घुस गया, जब युवती नौकरी से लौटकर अपने घर में घुस रही थी। 26 वर्षीय युवती गुरुग्राम में जॉब करती है। उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। संदीप चौहान ने युवती के हाथ-पैर बांध दिए। आरोपी ने युवती के घर में बैठकर शराब पी और युवती को भी जबरन शराब पिलाई।