आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द होने के बाद जेल में मिलने के लिए पहुंचे शाह रुख खान

 आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द होने के बाद गुरुवार को मुंबई के आर्थर रोड जेल में शाह रुख खान बेटे से मिलने के लिए पहुंचेl इस अवसर पर उन्हें फोटोग्राफर्स ने घेर लिया थाl अब इसपर बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैl

पूजा भट्ट ने लिखा है, ‘प्रेस के लोगों मुझे पता है कि समय बहुत कठिन समय चल रहा हैl अभी आप लोगों पर आपके मालिकों का बहुत दबाव हैl बाइट के लिए आप अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन आप इस प्रकार के व्यवहार को अपने बच्चों को किस प्रकार समझाएंगेl यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैl’

वहीं फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा है, ‘सेलिब्रिटी होने के चलते, स्टार होने के चलते, बॉलीवुड से होने के चलते आपका मतलब होता है भावनायेंl एक पिता के तौर पर आपकी भावनाएं सार्वजनिक होती हैl यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और बहुत ही कठोर निर्णय हैl’ इसके अलावा उन्होंने लिखा है, ‘बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है ना ही यह कोई माफिया हैl यह ऐसे लोगों का समूह है जो साथ में आकर काम करता है ताकि लोगों का मनोरंजन हो सकेl मैंने कभी भी बॉलीवुड शब्द की सराहना नहीं की हैl मुझे पता नहीं, यहां के लोगों को क्यों पंचिंग बैग समझा जाता हैl’

एनसीबी ने शाह रुख खान के घर मन्नत की तलाशी ली हैl इस बारे में बताते हुए एनसीबी के अफसर ने कहा, ‘जांच चल रही हैl जब एनसीबी के अधिकारी कहीं पर पूछताछ के लिए पहुंचते हैंl इसका मतलब यह नहीं होता कि वह व्यक्ति दोषी है या उसकी जांच चल रही हैl प्रोसिजर से जुड़ी कई चीजों का पालन करना पड़ता हैl’ गौरतलब है कि अनन्या पांडे को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया हैl उनके घर पर भी एनसीबी पहुंची है। अनन्या पांडे फिल्म एक्ट्रेस हैl वह आर्यन खान की बहन सुहाना खान की दोस्त भी हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button