क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत याचिका मुंबई सेशंस कोर्ट ने की खारिज

क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई सेशंस कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं आर्यन खान के वकील ने जमानत याचिका खारिज होने के बाद मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने पर तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘आर्यन खान की जमानत खारिज, ये घोर अन्याय है और ये पूरी तरह से उत्पीड़न हैं। न्याय के इस उपहास के खिलाफ आर्यन खान को तुरंत माननीय बॉम्बे होई कोर्ट का रुख करना चाहिए।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘याद रखें जमानत नहीं जेल और मासूम जब तक साबित नहीं हो जाता है कि दोषी कानूनी न्यायशास्त्र है।’

साथ ही केआरके ने केस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘आर्यन खान की जमानत खारिज और ये स्पष्ट उत्पीडन है। कोई व्यक्ति 20 दिनों से अधिक वक्त तक जेल में कैसे रह सकता है, जिसके पास न तो कोई नशीला पदार्थ था और ना ही उसका सेवन किया। जबकि भारती सिहं को उसी दिन जमानत दे दी गई थी। जिसके पास 86 ग्राम ड्रग्स था। मतलब 2 अलग-अलग लोगों के लिए 2  अलग-अलग कानून।’

वहीं अभिनेता आरोह वेलंकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मुझे यकीन है कि कुछ गंभीर है, 20 दिन और फिर भी जमानत नहीं होने का मतलब है कि एनसीबी के पास पर्याप्त सबूत हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस केस में राजनीतिक दवाब के बाद भी बेल नहीं मिल रही है। ये खास कर फिल्म उद्योग के युवाओं के लिए एक सबक है। एनसीबी को बधाई।’

वहीं शाह रुख के बेटे की जमानत खारिज होने के बाद एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेडे़ ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘सत्यमेव जयते।’

Back to top button