अरबाज खान की इस बात पर फूट-फूटकर रोने लगी सनी लियोनी, वीडियो देख सभी हो गए हैरान…

बॉलीवुड में सनी लियोन की एंट्री महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म-2’  से हुई। अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाली सनी लियोन आज अपना 40वां  जन्मदिन मना रही हैं। सनी लियोनी नाम बेबाक एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। चाहे जो भी हो सनी अक्सर अपनी अपने पास्ट और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब देती हैं।

सनी का यही अंदाज उनके फैंस का काफी पसंद है। कुछ ऐसा ही उन्होंने अरबाज खान के चैट शो पिंच बाय में देखने को मिला था, लेकिन इस शो में सनी अरबाज द्वारा पूछे गए एक सवाल से इतनी दुखी हुईं कि वह वह शो में फूट-फूटकर रोने लगी थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल आज भी खूब चर्चा में है। तो चलिए जाने…

https://www.instagram.com/p/Bwl9fykhixz/?utm_source=ig_embed

चैट शो ‘पिंच बाय’ में अरबाज ने किया था ये सवाल

दरअसल, चैट शो ‘पिंच बाय’ में सनी बतौर गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं। शो के दौरान दौरान जब अरबाज ने सनी की एक पुरानी पोस्ट पर किए गए कमेंट का जिक्र करते हुए उनसे सवाल किया था कि सनी ने एक पोस्ट के जरिए प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति के मेडिकल ट्रीटमेंट  के लिए  उन्होंने मदद मांगी थी। सनी लियॉन की यह पोस्ट खूब वायरल हुआ और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। 

https://www.instagram.com/p/BwjFjPFHHsG/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a53bc53e-4a57-4d8a-acd5-9f38a85739ca

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button