अनुष्का शर्मा के ‘भाई’ ने हिना खान की डाल दी ऐसी PHOTO

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद से ही इंटरनेट अपने पूरे उफान पर है। शादी की तस्वीरों और भीतर की खबरों के नाम पर कई फर्जी खबरें भी जमकर चलने लगी। सोशल मीडिया पर चीजों के ट्रोल होने का अधिकतर आधार भी ऐसे ही फेक न्यूज और अफवाहें होती हैं।