अहमदाबाद, इंदौर और पटना के लिए की स्पेशल ट्रेनें की घोषणा, ऐसे कराएं रिजर्वेशन

दिवाली और छठ पूजा में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद, इंदौर और पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यह ट्रेनें कानपुर से होकर चलेंगी। इसमें अभी रिजर्वेशन करा लें तो मनचाही बोगी में सीटें मिल सकती हैं।
ट्रेन नंबर 09411 अहमदाबाद से हर सोमवार को 29 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच रात 11:25 बजे चलेगी। मंगलवार रात 11:25 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल और सुबह 7:25 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09412 हर बुधवार को 31 अक्तूबर से 21 नवंबर के बीच सुबह 10:30 बजे चलेगी। शाम 6:40 बजे कानपुर से चलेगी और शाम सात बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसमें सेकेंड एसी के दो व थर्ड एसी के 10 कोच होंगे।
ट्रेन नंबर 09307 इंदौर से हर शुक्रवार को दो से 16 नवंबर के बीच रात 11:30 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे आएगी। पटना यह ट्रेन देर रात 2:50 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 09308 पटना से हर रविवार चार से 18 नवंबर तक सुबह 5:45 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल रात 9:30 बजे और इंदौर दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी। इसमें सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के सात और चार जनरल कोच होंगे।