अमिताभ बच्चन: हिंदी सिनेमा के महानायक एक्टर नहीं एयरफोर्स पायलेट बनना चाहते थे,जानिये पूरी सच्चाई

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी दमदार अदाकारी से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक्टर नहीं पायलट बनना चाहते थे। तो चलिए बताते है आपको इसके पीछे की पूरी सच्चाई..

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी दमदार अदाकारी से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं। वे इस शो में खुद से जुड़े कई खुलासे करते रहते हैं। अब उन्होंने एयर फोर्स से जुड़ा एक दिलचस्प वाकिये के बारे में बताया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के हालिया एपिसोड में खुलासा किया कि आखिर क्यों वह एयरफोर्स में नहीं जा पाए। दरअसल, केबीसी के मंच पर एक कंटेस्टेंट आया, जिसने बताया कि वह बीएससी कर रहा है। इस पर बिग बी उनसे अकाउंटेंट बनने के लिए कहते हैं तो वह बोलता है कि उसे अकाउंटेंट नहीं बल्कि एयरफोर्स में जाना है।

कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ बच्चन को खुद का सपना याद आ जाता है। वह कहते हैं कि वह भी एयरफोर्स में जाना चाहते थे। बिग बी ने कहा, “जब मैंने अपनी स्कूलिंग पूरी की, तो मुझे नहीं पता था कि आगे क्या करना है। मैं अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहता था और मेरे घर के पास आर्मी के एक मेजर जनरल रहते थे।”

बातचीत में बिग बी आगे बताते है की, ‘एक दिन मेजर जनरल घर पर आए और उनके पिता से बात की। बिग बी ने आगे कहा, ‘वो एक बार हमारे घर आए और मेरे पिताजी से कहा कि मुझे उनके साथ भेज दूं। उन्होंने कहा कि वो मुझे सेना में एक बड़ा अधिकारी बनाएंगे। मैं एयर फोर्स में जाना चाहता था’। ‘जब मैं इंटरव्यू के लिए गया तो उन्होंने मुझे ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि मेरी टांगें बहुत लंबी हैं। मैं एयरफोर्स के लिए योग्य नहीं हो सकता।’

Back to top button