ओडिशा में अमित शाह ने दलित परिवार के घर में किया भोजन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय ओडिशा दौरे के दुसरे दिन बलांगीर जिला अन्तर्गत देवगांव में एक दलित परिवार के घर पारंपरिक ओड़िआ भोजन किया। शाह के साथ दो केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, अमित शाह एवं भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा राज्य अध्यक्ष बसंत पंडा भी यहां मौजूद थे।

खबर के मुताबिक देवगांव के दलित परिवार महेश्वर सुना के घर आज अमित शाह के मध्याह्न भोजन करने की खबर प्रसारित होने के बाद गांव के खासकर उक्त परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं था। परिवार के लोगों पारंपरिक ओड़िआ खाना चावल, मुंगदाल, नींब फुल की भजिया, खीर, सब्जी, साग, भजिया, रोटी आदि बनाया गया।

मंत्री का सदन में झूठ बोलना शर्म की बात: सोनिया

खाने की जांच परीक्षण करने के बाद अमित शाह ने जमीन पर बैठकर यहां पर भोजन किया। भोजन करने के बाद भाजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने महेश्वर सुना के परिवार के साथ कुछ समय तक चर्चा भी की। यहां से संइतला के पास एक गांव में पहुंचे जहां पर लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। श्री शाह ने यहां पर गांव को देखने के साथ लोगों की समस्याएं सुलझाने का आश्वासन भी दिया।

 
Back to top button