कर्नाटक में अमित शाह का बयान, कहा- बीजेपी कार्यकर्ताओं को बनाया गया निशाना

कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे 24 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वे आजाद घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. 

उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारों का विरोध होना चाहिए लेकिन हिंसा नहीं. अमित शाह ने कहा कि राज्य में सिद्धारमैया की सरकार का समय पूरा हो गया है और अब लोग बदलाव चाहते हैं.

इनकम टैक्स के शिकंजे में नवजोत सिंह सिद्धू, सीज किए गए दो बैंक खाते

गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनाव होने हैं. बीजेपी अध्यक्ष राज्य के दौरे हैं और कई चुनावी सभाएं कर चुके हैं. वह रोज कहीं न कहीं रैली कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 15 मई को चुनाव परिणाम आने हैं. 

 

 

Back to top button