गजब है यूपी: एक करोड़ नौ लाख उपभोक्ताओं ने कभी नहीं जमा किया बिजली का बिल

लखनऊ। पावर कॉरपोरेशन में एक करोड़ नौ लाख उपभोक्ताओं ने कभी बिजली बिल जमा नहीं किया। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को काली सूची में डाला है। यह काली सूची पावर कारपोरेशन के रिकॉर्ड में नेवर पेमेंट (कभी भुगतान न करने वाले) कहलाती है।

पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों से चेकिंग अभियान चलाकर राजस्व वसूली का निर्देश दिया है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पूर्वांचल डिस्कॉम में 43 लाख उपभोक्ता, मध्यांचल निगम में 33 लाख उपभोक्ता है, जिन्होंने कभी बिजली बिल जमा नहीं किया है।

गजब है यूपी: करोड़ नौ लाख उपभोक्ताओं ने कभी नहीं जमा किया बिजली का बिल

वहीं लखनऊ में एक लाख उपभोक्ता है। जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली बिल जमा नहीं किया है। इसमें सिस गोमती के 88 हजार और ट्रांसगोमती क्षेत्र के 22 हजार उपभोक्ता है।

यूपी के डिस्कॉम में कभी बिल जमा नहीं किया

पूर्वांचल निगम 43,03,712
मध्यांचल निगम 33,45,354
दक्षिणांचल निगम 22,02,133
पश्चिमांचल निगम 10,94,474

जोन उपभोक्ता जिन्होंने कभी बिल जमा नहीं किया

आगरा-1 3,20,854
आगरा-2 2,00,553
अलीगढ़ 3,72,665
बांदा 4,10,220
झांसी 3,14,481
कानपुर 5,83,360
अयोध्या 8,10,691
बरेली 6,24,961
देवीपाटन 6,99,475
लेसा (ट्रांसगोमती) 22,356
लेसा (सिस गोमती) 88,023
लखनऊ जोन 10,99,848

Back to top button