‘द केरल स्टोरी’ और ‘लव स्टोरियां’ समेत ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज
वेलेंटाइन डे के मद्देनजर ओटीटी पर इस हफ्ते कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में आई हैं, जो प्यार, मोहब्बत और रोमांस के विषय पर आधारित हैं। वहीं, सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी कुछ चर्चित फिल्में भी इस हफ्ते ओटीटी पर उतर रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट।
लव स्टोरियां
प्राइम वीडियो पर डॉक्युसीरीज लव स्टोरीज रिलीज हो गई है। इसमें कुछ असली कहानियां दिखाई गई हैं। लोगों ने कैसे भाषा, संस्कृति और समाज की दीवारें तोड़कर अपने पार्टनर चुने। करण जौहर इसके निर्माता हैं। छह निर्देशक छह कहानी लेकर आये हैं।
दिल लॉजिकल
अमेजन मिनी टीवी पर दिल लॉजिकल सीरीज वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो गई है। एरे स्टूडियो निर्मित सीरीज में अंशुमान मल्होत्रा, नूपुर नागपाल, प्रियांक शर्मा और चेतन धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी सीरीज लव और रिलेशनशिप को मौजूदा वक्त में एक्सप्लोर करती है।
इनके अलावा ये सीरीज और फिल्में 14 फरवरी को आ गई हैं:
- गुड मॉर्निंग, वेरोनिका सीजन 3- नेटफ्लिक्स
- लव इज ब्लाइंड सीजन 6- नेटफ्लिक्स
- क्वीन एलिजाबेथ- जी5
- प्लेयर्स- नेटफ्लिक्स
- सबा नायगन- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
- द हार्टब्रेक एजेंसी- नेटफ्लिक्स
द केरल स्टोरी
16 फरवरी को जी5 पर द केरल स्टोरी रिलीज हो रही है। यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में आई थी और सुपर हिट रही थी। हालांकि, अपने विषय को लेकर फिल्म काफी विवादों में रही। सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया है।
दिस इज मी… नाऊ: अ लव स्टोरी
प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही इस फिल्म में मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज की जिंदगी से प्रेरित है। इस फिल्म के साथ जेनिफर की एल्बम भी रिलीज होगी।
डंकी
शाह रुख खान की डंकी जिओ सिनेमा पर 16 फरवरी को रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
इसके अलावा शुक्रवार (16 फरवरी) को कुछ और दिलचस्प कंटेंट आ रहा है-
- आइंस्टीन एंड द बॉम्ब- नेटफ्लिक्स
- द एबिस- नेटफ्लिक्स
- टोक्यो वाइस सीजन 2- लायंसगेट प्ले
ना सामी रंगा
17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तेलुगु फिल्म ना सामी रंगा रिलीज हो रही है। यह फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। नागार्जुन ने इसमें लीड रोल निभाया था।
फाइव ब्लाइंड डेट्स
13 फरवरी को फाइव ब्लाइंड डेट्स प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। यह अंग्रेजी भाषा की ऑस्ट्रेलियन रोमांटिक फिल्म है। इसकी कहानी एक ऐसी महिला पर केंद्रित है, जिसे एक भविष्यदृष्टा ने बताया कि उसे अगली पांच डेट्स में से किसी में अपना सोलमेट मिलेगा।
किल मी इफ यू डेयर
किल मी इफ यू डेयर पोलिश फिल्म है, जो 13 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ गई है। नेशनल लॉटरी जीतने की खुशी क्या एक शादी को बचा सकती है या यह शादी के खात्मे की शुरुआत है।
रायसिंघनी वर्सेज रायसिंघानी
सोनी लिव पर 12 फरवरी को रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी सीरीज रिलीज हो गई है। इस शो में करण वाही और जेनिफर विंगेट लीड रोल में हैं। यह कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है।