Jio Phone यूज़र्स के लिए पेश हैं ऑल-इन-वन प्रीपेड एनुअल प्लान्स, यहां देखें लिस्ट…

नई दिल्ली। Reliance Jio ने अपने जियो फोन यूज़र्स के लिए ऑल-इन-वन प्रीपेड एनुअल प्लान्स पेश किए हैं। यह नए ऑन-इन-वन प्रीपेड प्लान में लम्बी वैधता के साथ आते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन तीन नए प्रीपेड प्लान को लिस्ट कर दिया है, जो कि 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये के साथ आते हैं। इन प्लान के साथ जियो फोन यूज़र्स को 504 जीबी तक का डेटा एक साल की अवधि तक के लिए प्राप्त होगा। यह प्लान उन जियो फोन यूज़र्स के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो कि मासिक प्लान की जगह वन-टाइम रीचार्ज का विकल्प तलाश रहे थे।

नए Jio Phone annual प्रीपेड प्लान की कीमत 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये है। 1,001 रुपये के ऑन-इन-वन एनुअल प्लान में कुल 49 जीबी डेटा प्राप्त होगा, जिसमें आप प्रतिदिन 150 एमबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, 150 एमबी के बाद डेटा स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी। इस प्लान में डेटा के अतिरिक्त आपको अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉल प्राप्त होगा, जबकि जियो टू नॉन जियो वॉयस कॉल में आपको 12,000 मिनट्स प्राप्त होंगे। इसके अलावा इसमें प्रतिदिन 100 SMS और कॉम्पलिमेंट्री जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। यह प्लान बाकि दो प्लान की तरह 336 दिन की वैधता के साथ आता है।

1,301 रुपये वाले ऑन-इन-वन एनुअल प्लान की बात करें, तो इसमें कुल 164 जीबी डेटा प्राप्त होगा, जिसमें आप प्रतिदिन 500 एमबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकि सभी बेनेफिट्स 1,001 रुपये वाले प्लान जैसे ही होंगे। 1,501 रुपये के ऑन-इन-वन एनुअल प्लान में 504 जीबी डेटा मिलता है, जिसमें आप प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद के सभी बेनेफिट्स बाकि दो प्लान की तरह ही हैं।

आपको बता दें, जियो के पास इससे पहले भी चार ऑल-इन-वन प्लान्स मौजूद थे, जिसमें 75 रुपये से 185 रुपये की कीमत मौजूद है। इसमें 28 दिन की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा मिलता है जिसमें आप रोज़ 2 जीबी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 12,000 मिनिट्स की जगह इन प्लान में जियो टू नॉन जियो वॉयस कॉल में 500 मिनिट्स एफयूपी प्राप्त होते हैं। इसके अलावा 185 रुपये और 155 रुपये के प्लान में 100 SMS की सुविधा प्रतिदिन मिलती है।

Back to top button