अलीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, डिफेंस कॉरिडोर के मॉडल का लिया जायजा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अलीगढ़ पहुंच गए हैं। सबसे पहले उन्‍होंने डिफेंस कॉरिडोर के मॉडल का जायजा लिया। उनके साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आंनदीबेन पटेल भी हैं। पीएम  यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आए हैं। थोड़ी देर में लोधा के गांव मूसेपुर में यूनिवर्सिटी की जमीन पर ही वह डेढ़ लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे। वे यहां डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास भी करेंगे। 

शिक्षा के क्षेत्र में होने जा रही बड़े योगदान की शुरुआत-कौशल किशोर

राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विवि के शिलान्‍यास कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की मांग काफी समय से उठती रही है। राजा महेन्‍द्र प्रताप जाट समाज से थे इसीलिए जाट समाज में यह मांग ज़्यादा थी और होनी भी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस विवि की प्रधानमंत्री द्वारा आधारशिला रखने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छे योगदान की शुरुआत होने जा रही है।

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री बोले-राजा महेन्‍द्र का शिक्षा के क्षेत्र में था बड़ा योगदान

राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय के शिलान्‍यास के लिए आ रहे पीएम नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि भाजपा किसी जाति को लेकर कोई काम नहीं करती है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान था उनको सम्मान देने के लिए सरकार यह काम कर रही है।

Back to top button