अलर्ट: कही आप न हो जाएँ Paytm KYC ठगी का शिकार, गलती से भी न करें ये काम

अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं और आपने अबतक केवाईसी नहीं करवाया है तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। केवाईसी के नाम पर ठग आपसे आपके बैंक खाते की निजी जानकारियां मांग सकते हैं। बीते काफी समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें ग्राहकों को केवाईसी घर बैठे केवाईसी की सुविधा के नाम पर ठग लिया गया। ऐसे में आपको पेटीएम केवाईसी के नाम पर आने वाली फ्रॉड कॉल और एसएमएस से सावधान रहने की जरूरत है।

KYC फ्रॉड का शिकार ना बनें इसके लिए ग्राहक ये कतई न करें

– अगर कोई पेटीएम KYC वेरिफिकेशन के नाम पर कॉल करता है या एसएमएस भेजता है, तो उसपर भरोसा न करें

– किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड मत करें। वह इस ऐप से आपके ओटीपी एसएमएस पढ़ सकता है

इसे भी पढ़ें: 5G सपोर्ट के साथ OnePlus 8 सीरीज, 30 मिलियन अमरीकी डॉलर का किया निवेश

– कॉल या एसएमएल के जरिए कोई भी वॉलेट कंपनी केवाईसी वेरीफाई नहीं करती हमेशा इस बात को अपने ध्यान में रखें

बता दें कि पेटीएम भी कई मौकों पर अपने ग्राहकों को ऐसे फर्जी एसएमएस और कॉल से सावधान रहने के लिए कह चुकी है। कंपनी के मुताबिक ग्राहकों का केवाईसी सिर्फ कंपनी के एजेंट के जरिए ही किया जाता है।

ये एजेंट ग्राहकों के ही सामने ही केवाईसी करते हैं। हालांकि ग्राहकों को एप के जरिए मिनिमम केवाईसी की सुविधा भी मिलती है। वहीं साइबर ठग केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर भी ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। ऐसे में अगर आपसे केवाईसी अपडेट के लिए कॉल और एसएमएस आए तो इसपर सर्तक रहें।

Back to top button