अक्षरा सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मुझे जान से मारने की और मेरा करियर..

भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है लेकिन इस मुकाम को पाने के लिए अक्षरा ने बहुत मेहनत की है और अपनी इसी मेहनत के बारे में एक्ट्रेस ने खुल कर बात की है. 

‘अक्षरा सिंह का स्ट्रगल’

बिग बॉस में आने से पहले अक्षरा सिंह एक भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने के बाद अक्षरा सिंह ने अपने स्ट्रगल के बारे में ETimes से खुलकर बात की है. अक्षरा सिंह ने कहा कि उन्हें अपने ऊपर गर्व है और अगर वह आज जिंदा हैं तो केवल अपनी मजबूती के कारण. उन्होंने कहा, ‘मैंने जिंदगी में बहुत चीजों का सामना किया है और यहां तक पहुंचने में मुझे बहुत सी लड़ाइयां लड़नी पड़ी हैं. लोग मुझे बिग बॉस के कारण जानते हैं और यहां तक आने के लिए मैंने खुद रास्ता बनाया है. लोगों ने मेरा खूब सपोर्ट भी किया है और लोगों के इसी प्यार के कारण मैं जिंदगी में किसी भी चीज का सामना कर सकती हूं.’

‘पैरेंट्स ने किया सपोर्ट’

अक्षरा सिंह ने अपने पैरंट्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरे पैरंट्स ने मेरा खूब सपोर्ट किया. मैं जहां से आती हूं वहां ज्यादातर लोग लड़कियों के फिल्मों में जाने का सपोर्ट नहीं करते हैं. उस पर जब आप इतने खराब रिलेशनशिप से गुजरो तो लोग आपको अलग-थलग कर देते हैं. लेकिन मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे पैरंट्स ने मुझे घर से बाहर नहीं निकाला और मेरा सपोर्ट किया. मुझे याद है कि जब मैं डिप्रेशन से गुजर रही थी तो मेरे पिता मुझे बहुत मोटिवेट करते थे.’

‘एक्स ने किया परेशान’

अक्षरा सिंह ने कहा, ‘मुझे जान से मारने की और मेरा करियर बर्बाद करने की धमकियां मिलती थी. लेकिन अपने पिता से बाद करने के बाद मैं मजबूत हो गई और मैंने इन धमकियों की परवाह करना बंद कर दिया. अब मुझे अपनी जान का भी डर नहीं है क्योंकि मैं इतनी चीजों का सामना कर चुकी हूं कि मौत का खौफ खत्म हो गया था. मुझे लगा क्या करोगे मारोगे ना चलो मार लो. मेरे एक्स ने तेजाब की बोतलें लेकर मेरे पीछे कुछ लड़के भेजे थे. मेरे पीछे ड्रग्स के नशेड़ी पीछे भेजे जाते थे. मैं भगवान से दुआ करती हूं कि किसी भी महिला को ऐसे दौर से न गुजरना पड़े जिस दौर से मैं गुजरी हूं.’

‘काम नहीं था’

अक्षरा सिंह को फिल्म इंडस्ट्री से भी शिकायत है. उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री से कोई भी व्यक्ति मेरी मदद को आगे नहीं आया. कुछ लोग थे जो मुझे सांत्वना देने के लिए आए लेकिन ज्यादातर लोगों ने मुझे ही जज किया. पूरी इंडस्ट्री एक साइड हो गई थी और मैं दूसरी तरफ अकेली थी. मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे जो फिल्में मिली उनसे बिना किसी कारण बताए निकाल दिया गया. मैं मुंबई में कैसे सर्वाइव कर सकी यह केवल मेरा परिवार ही जानता है. मेरा सारा पैसा खर्च हो गया था और मुझे फिल्में नहीं मिल रही थीं. इसके बाद मैंने अपने म्यूजिक ऐल्बम निकालने शुरू किए जो लोगों को पसंद आए. मेरा एक्स चाहता था कि मैं मुंबई छोड़कर वापस चली जाऊं और सुइसाइड कर लूं मगर मैं अपने पैरंट्स और भगवान के आशीर्वाद से एक बार फिर सफल हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button