टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान- विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को बनाओ कप्तान

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को  2-1 से टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. कंगारू टीम ने ढाई दिन के अंदर भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़ कर भारत लौट चुके थे, लेकिन कोहली की जगह कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई माइंड गेम से पार पाते हुए टीम को फिर से खड़ा कर दिया. टीम इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न में जबरदस्त वापसी की. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की मोर्चे से अगुवाई करते हुए मेलबर्न में शानदार शतक ठोका. रहाणे ने टीम इंडिया को कंगारुओं पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग और शेन वॉर्न ने भी रहाणे की कप्तानी की तारीफ की थी. पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को परमानेंट टेस्ट कप्तान बनाने की मांग की है. 

बिशन सिंह बेदी ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम के जरिए कहा, ‘अजिंक्य रहाणे मुझे टाइगर पटौदी की याद दिलाते हैं. रहाणे ने जिस तरह घायल टीम का कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई वह तारीफ के काबिल हैं.’

बिशन सिंह बेदी ने कहा, ‘रहाणे के अंदर गेंदबाजी में बदलाव और फील्डिंग सजाने की कला पटौदी की तरह दिखी. टीम इंडिया को महान बल्लेबाज और साधारण कप्तान में से किसी एक को चुनने का वक्त आ गया है.’

बिशन सिंह बेदी ने कहा, ‘विराट कोहली भारत के लिए लंबा खेल सकें, इसलिए रहाणे को कप्तान बनाया जाना चाहिए. वह कप्तानी कर सकते हैं, जबकि रोहित सफेद गेंद की क्रिकेट में कमान संभाल सकते हैं.’

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. दिग्गजों ने कहा था कि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज इसलिए जीती, क्योंकि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ बैन के कारण नहीं खेल रहे थे, लेकिन इस बार वॉर्नर और स्मिथ दोनों थे और भारत ने फिर भी टेस्ट सीरीज जीती, ये भारतीय टीम के जज्बे और रहाणे की बेहतरीन कप्तानी के तरीके को दर्शाता है. 

Back to top button