अग्रवाल, चाहर ने भारत ए को वेस्ट इंडीज-ए पर 7 विकेट की जीत दिलाई

तेज गेंदबाज दीपक चाहर (5/47) की उम्दा गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (112 रन, 102 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत-ए ने ट्राई वन-डे सीरीज में वेस्टइंडीज-ए को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। अग्रवाल, चाहर ने भारत ए को वेस्ट इंडीज-ए पर 7 विकेट की जीत दिलाई

वेस्टइंडीज से मिले 222 रन के लक्ष्य को भारत ने 38.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। अग्रवाल ने शुभमन गिल (58 रन नाबाद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। ऋषभ पंत ने नाबाद 18 रन बनाए। इससे पहले चाहर ने वेस्टइंडीज की टीम को 49.1 ओवर में 221 रन पर समेट दिया। 

विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थामस ने सर्वाधिक नाबाद 64, सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज  ने 45 और कप्तान जेसन मोहम्मद ने 31 रन बनाए। भारत की ओर से चाहर के अलावा शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, विजय शंकर और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। 

Back to top button