संसद के बाद अब बलिया में पीएम मोदी-राहुल को ऐसे मिलवाया गले

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी से गले मिलना एक बार फिर बलिया में दोहराया गया है. यहां एक कलाकार ने रेत पर संसद में हुए इस पूरे घटनाक्रम को रेत से उकेर दिया है. पीएम को गले लगते राहुल गांधी की वह तस्वीर भी है जिसमें वह आंख मिचकाते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. कलाकार के हुनर और संसद के द्रश्य को दर्शाती ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

घटना देखी फिर बनाई तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बलिया के बांसडीह इलाके के खरौनी गांव में रूपेश रहते हैं. रूपेश सैंड आर्टिस्ट हैं. रूपेश ने संसद में हुए घटनाक्रम के बाद इसे रेत पर बनाना का सोचा और बनाने जुट गए. बालू एकत्रित की और उन्होंने राहुल द्वारा पीएम मोदी के गले लगने का द्रश्य बेहद खूबसूरती से बना डाला. उन्होंने वह तस्वीर भी बनाई जिसमें राहुल गांधी आंख मिचकाते हुए दिखे थे. रूपेश ने इस पर ‘राजनीति की झप्पी’ लिखा है.

राजस्थान में दूध से महंगा हुआ गौमूत्र, वजह जानकर उड़ जाएगे आपके होश…

सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

रूपेश सिंह की तस्वीर कुछ समय में ही चर्चा का विषय बन गई. इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा. रूपेश बताते हैं कि पूरा घटनाक्रम उन्होंने टीवी पर देखा था, इसके बाद उनका इसे रेत पर बनाने का मन था.

Back to top button