जारी मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मौद्रिक फैसलों की देंगे जानकारी….

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति का ऐलान शुक्रवार को होगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी देंगे। उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा जा सकता है। बढ़ती महंगाई में यह आम लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट की तरह होगा। केंद्रीय बैंक ने लगातार सात बार से रेपो दर को 4 प्रतिशत के निचले स्तर पर बनाए रखा है। यानी अभी लोन पर सबसे कम ब्याज वसूला जा रहा है। पिछली बैठक के दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि आरबीआई आर्थिक विकास का समर्थन करने के लिए जब तक आवश्यक हो, तब तक इस तरह सपोर्ट करने के लिए तैयार है। बता दें, आरबीआई की दर निर्धारण समिति एमपीसी ने बुधवार को तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया था, जिसका आज आखिरी दिन है।

इससे पहले कोरोना महामारी की पहली लहर के बीच 22 मई, 2020 को रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की कटौती के बाद से केंद्रीय बैंक ने पिछली आठ समीक्षाओं में नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा है। इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है।

RBI Monetary Policy Today: जानिए क्या है उम्मीद

  • रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रह सकता है।
  • रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है।
  • आने वाले छह महीनों में ब्याज दरें भी बढ़ सकती हैं।

खबर अपडेट हो रही है….

Back to top button