भारत-चीन सीमा के बाद पश्चिमी राजस्थान में भी आया भूकंप, घरों से निकले लोग

पश्चिमी राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 3:21 बजे ये भूकंप के झटके आए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जोधपुर में बताया जा रहा है। हालांकि गनीमत रही कि प्रदेश में इसकी तीव्रता 4.02 रिक्टर ही रही। इसके कारण जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। झटकों के बाद अजमेर और जोधपुर में लोग अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 5 से 7 सैकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
‘पद्मावती’ का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से है कनेक्शन, पढ़कर हैरान रह जाएंगे
पश्चिमी राजस्थान में दोपहर करीब 3:21 बजे आए भुकंप से राजस्थान के जोधपुर, पाली, नागौर, अजमेर, जैतारण और भीलवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। सूचना मिली है कि जोधपुर में एक घर में छत और दीवारों पर दरारें आ गईं। वहीं जोधपुर जिले में ये सबसे ज्यादा झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता करीब 4.02 के रिक्टर पैमाने पर मापी गई है।