IPL: हैदराबाद और राजस्थान के मुकाबले के बाद आपस भिड़े दो पूर्व भारतीय बल्लेबाज

क्रिकेट की पिच पर उधर हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की और इधर दो पूर्व भारतीय बल्लेबाज ट्विटर की पिच पर एक दूसरे से भिड़ गए. दरअसल, हैदराबाद और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसी घटना घटी जिसे लेकर भारत के ये दो पूर्व भारतीय बल्लेबाज ट्विटर पर भिड़े. सोशल मीडिया पर भिड़ने वाले ये दो पूर्व भारतीय बल्लेबाज हैं विनोद कांबली और आकाश चोपड़ा. इन दोनों के बीच ट्विटर पर गरमागरम बहस हैदराबाद और राजस्थान के बीच मुकाबले में खराब अंपायरिंग को लेकर छिड़ी है, जिसकी शुरुआत आकाश चोपड़ा के ट्वीट से हुई.

कांबली-चोपड़ा का ‘ट्विटर वॉर’

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, ” अगर फील्ड अंपायर नो बॉल चेक करने के लिए ऊपर जा सकते हैं तो थर्ड अंपायर गलत नो बॉल दिए जाने पर सुधार क्यों नहीं कर सकते ”

अभी अभी: बैडमिंटन की मिक्स्ड टीम ने दिलाया भारत को 10वा गोल्ड

आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर विनोद कांबली ने ट्वीट किया, ” चलो फील्ड अंपायर्स के लिए सम्मान तो बढ़ा.”

इसके बाद कांबली को आकाश चोपड़ा ने एक और ट्वीट कर जवाब दिया, ” फिर DRS को खत्म कर देना चाहिए, विनोद ? अगर आप अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हैं तो आपको इस पूरे हथकंडे से जूझना ही पड़ेगा.

ट्विटर पर कांबली और आकाश चोपड़ा के बीच नोंक झोंक की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ये दोनों ट्विटर की पिच पर अपने तर्कों को लेकर आमने सामने आ चुके हैं. यहां पर दोनों हैदराबाद और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में खराब अंपायरिंग को लेकर आमने सामने हुए हैं.

सिर्फ यही मुकाबला नहीं , BCCI की T20 लीग के इस सीजन में अभी तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं. लेकिन, इन चार मुकाबलों में अंपायरिंग का स्तर बेहद घटिया रहा है. अंपयारिंग के इसी गिरे स्तर को लेकर ट्विट पर चोपड़ा और कांबली आमने सामने आ गए हैं.

 
 
 
Back to top button