फिर हुआ इतने अरब डॉलर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन शेयर बाजारों में गुरुवार को फिर से 100 अरब डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी का शेयर भाव 1,091 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया जो 52 हफ्तों का उच्च स्तर है. बंबई शेयर बाजार पर कंपनी के शेयर में आज लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1,091 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

इसकी प्रमुख वजह अप्रैल – जून तिमाही परिणाम आने से पहले कंपनी का अपनी आम वार्षिक सभा में नयी कारोबारी योजनाओं की घोषणा करना है. कंपनी का शेयर सुबह 1,043.15 रुपये पर खुला और बाद में यह 5.27% की बढ़त के साथ 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1,091 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

RBI की बड़ी सलाह ATM से पैसे निकालने वाले को अगर नहीं पता ये 3 से 7 दिन वाला नियम, तो जान ले वरना..

इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,88,513.11 करोड़ रुपये यानी करीब 100 अरब डॉलर के स्तर को छू गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 1,044.35 रुपये पर खुला और 5.02% की तेजी के बाद 52 हफ्तों के उच्च स्तर यानी 1,091 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. पिछली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन अक्तूबर 2007 में 100 अरब डॉलर पर पहुंचा था.

Back to top button