रानू मंडल के बाद अब इस कैब ड्राइवर ने गाना गाकर मचाया धमाल, देखे पूरा वीडियो

कोलकाता में एक कैब ड्राइवर ने इतना सुरीला गाना गाया, जिसको सुनकर सोशल मीडिया मंत्रमुग्ध हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर वायरल हुए इस वीडियो में एक कैब ड्रायवर Classical Song को गाता नजर आ रहा है। उसकी सुरीली आवाज और गायिकी पर पकड़ लोगों को हैरान कर रही है। यह वीडियो कोलकाता के एक कैब ड्रायवर का है। फेसबुक पर बृंदा दासगुप्ता द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया।

समुद्र किनारे गेम खेलती नजर आई कैटरीना कैफ, सामने आया ये कमाल का वीडियो

इस शख्स ने बताया कि उसकी संगीत में रूचि है। बंदे का नाम आर्यन सोनी है। खबर लिखे जाने तक इसे 1400 लोगों ने शेयर किया है। फेसबुक पर उन्होंने लिखा, ड्राइवर ने मुझसे पूछा, ”क्या आपको म्यूजिक में दिलचस्पी है। मैंने मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर दिया। फिर उसने बताया कि मुझे भी गाने में काफी दिलचस्पी है। फिर गाना शुरू कर दिया।”   

https://www.facebook.com/brinda.dasgupta.9/videos/2824364044297616/

Back to top button