द.अफ्रीका से हार के बाद हार्दिक पंड्या ने दिया ऐसा ब्यान कि सभी क्रिकेट प्रेमी हुए गदगद

साल 2018 मे जिस श्रंखला का बहुत ही बेसबस्री से इंतजार था वह थी साउथ अफ्रीका बनाम भारत । भारत और साउथ अफ्रीका के बीछा पहला मैच चौथे ही दिन केपटाउन मे खत्म हो चुका है । आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि परिणाम सोथा अफ्रीका के पक्ष मे रहा। भारत की शर्मनाक हार से सभी भारतवासी अथवा सभी भारतीय प्रशंसक बेहद निराश दिखे।

दूसरे दिन का खेल भारत की बल्लेबाजी से शुरु हुआ , भारत का स्कोर 28 रन पर 3 विकेट पर था। लेकिन देखते ही देखते कब भारत के 7 विकेट गिर गए पता ही नही लग रहा था। पहले सेशन मे तो भारतीय बल्लेबाजो ने शानदार स्यं दिखाया जिस वजह से वह टिके रहे और साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी का सामना किया ।

भारत के 92 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे, इसके बाद हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए संकट मोचन का काम किया । इनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यह एक बार फिर प्रषंसा के पात्र बन गए है ।हार्दिक पंड्या जब 15 रन पर थे तब डीन एल्गर ने कैच छोड़ दिया था और इसके बाद हार्दिक पंड्या ने शानदार अर्धशतक लगाया और इसके बाद फिर केशव महाराज की गेंद पर डी कॉक ने स्ट्म्पिंग मिस कर दी जिसकी भरपाई साउथ अफ्रीका को करनी पड़ी।

भारतीय टीम के 4 ऐसे खिलाड़ी, जो मैच हारने के बाद भी नही भूलते पार्टी करना

हार्दिक पंड्या की बात करे तो वह अपने छोटे से करियर मे बहुत उपलब्धियां पा चुके है , जिसके बाद से हार्दिक की सारे विश्व मे प्रशंसा हो रही है ।इन दिनो वर्तमान खिलाड़ियों के साथ साथ पूर्व खिलाड़ी भी इनकी प्रशंसा करने से पीछे नही हट रहे , ऐसे मे पूर्व कप्तान कपिल देव जो भारत के दिग्गज ऑल राउंडर रह चुके है , इन्होने भी पंड्या की प्रशंसा की ।

हार्दिक पंड्या ने शानदार 93 रन बनाए अगर यह इतना नही खेल पाते तो भारत साउथ अफ्रीका से काफी पीछे होती और इसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल था।भारत की पहली पारी का अंत 209 रन पर हो चुका है और इस पारी मे सबसे बड़ा योगदान हार्दिक पंड्या का रहा जिन्होने लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए भारत की लड़खड़ाती पारी को अच्छे से सँभाला।

सिर्फ यही हार्दिक पंड्या का रोल खत्म नही हुआ था, हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका कि दूसरी पारी की बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाजो को पैवेलियन भेजा ।हार्दिक पंड्या ने शानदार तरीके से गेंदबाजी करवाते हुए साउथ अफ्रीका के दोनो सलामी बल्लेबाज़ों को दूसरे दिन के अंत तक पैवेलियन भेज दिया था।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत मे जुड़ गई है । भारतीय टीम की हार के बावजूद भारतीय टीम के अहम ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के हौसले बुलंद लग रहे है ।इन्होने अपने प्रशंसकों से दूसरे टेस्ट मैच मे जोरदार वापसी का वादा किया है ।

हार्दिक पांडया ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि “पहले टेस्ट मैच मे हमे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।मै बहुत निराश हूँ कि हम लक्ष्य से चूक गए।हम आने वाले दूसरे टेस्ट मैच मे जोरदार वापसी करने का वादा करते है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button