केरल में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, अबतक 20 की मौत

केरल में भीषण बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसमें अबतक 20 लोगों की मौत हो गई है. आपदा कंट्रोल रूम के सूत्रों के मुताबिक, इडुक्की में लैंडस्लाइड से 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं मलप्पुरम में 5, कन्नूर में दो और एक की वायनाड जिले में मौत हो गई है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इडुक्की के अदिमाली में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दिबरी में दो लोग जिंदा पानी में बह गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह इदामालय बांध से 600 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. इसके बाद पानी का लेवल 169.95 मीटर हो गया है. बता दें कि यह 169 मीटर होता है. इडुक्की का वाटर लेवल सामान्य हालात में 2398 फीट होता है जो बढ़ गया है. प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी किया है.

CAG ने पकड़ी गड़बड़ी, इस वजह से देर से चल रही हैं ट्रेनें

भारी बारिश से अलुवा सिवा मंदिर पूरी तरह से डूब गया है. कोझिखोड़ और वायनाड जिले में भी भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है. केंद्र सरकार ने उत्तरी केरल में दो टीमें लगाई हैं.  भारी बारिश की वजह से इडुक्की, कोल्लाम सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है.

Back to top button