VIDEO: ऐसा लगा महिला की कोख में 10 बच्चे हैं, डॉक्टरों ने जब पेट खोला तो उड़ गए होश

आज हम आपको एक ऐसी खबर देने जा रहे हैं जिसे देख आपके होश उड़ जायेंगे. दरअसल मैक्सिको में पेट से ट्यूमर निकलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शुरुआत में लग रहा था कि महिला की कोख में 10 बच्चे हैं, लेकिन जब डॉक्टरों ने जांच की और सर्जरी के लिए पेट खोला तो 31 किलो का ट्यूमर निकला. एक खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय महिला का मैक्सिको जनरल हॉस्टिपल में ऑपरेशन हुआ.

VIDEO: ऐसा लगा महिला की कोख में 10 बच्चे हैं, डॉक्टरों ने जब पेट खोला तो उड़ गए होशसर्जरी करने वाले डॉक्टर इरिक हेनसन ने बताया, महिला डाइटिंग पर थी, फिर भी उसका वजन हैरतअंगेज रूप से बढ़ रहा था. साल भर से कम समय में ही उसका पेट इतना बड़ा हो गया, मानो कोख में 10 बच्चे पल रहे हों. जांच में पता चला कि पेट में ट्यूमर है. कैंसर की गांठ का वजन 31 किलो से भी अधिक होने के कारण डॉक्टरों को सर्जरी में काफी परेशानी आई.

इतने बड़े ट्यूमर के कारण महिला के पेट के अंदरुनी हिस्से को भी भारी नुकसान हुआ था. ट्यूमर पेट के 95 फीसदी हिस्से तक फैल गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, तुरंत सर्जरी नहीं की जाती तो मरीज की जान भी जा सकती थी. ट्यूमर के एक हिस्से को निकालने के बजाय उसे पूरा ही बाहर किया गया, क्योंकि आशंका थी कि उसके अंदर जहरीला तरल हो सकता, जो नुकसान पहुंच सकता है.

डॉ. हेनसन के मुताबिक, मैंने कई ऑपरेशन किए हैं और ट्यूरम के कई बड़े मामले देखे हैं, लेकिन इससे बड़ा ट्यूमर नहीं देखा. इतने बड़े ट्यूमर की सर्जरी बहुत जोखिम भरी होती है. उनका दावा है कि दुनिया में पेट फाड़कर इतना बड़ा ट्यूमर पहले कभी नहीं निकाला गया. हमने न तो गांठ को फोड़ा, न ही उसे घुमाया. इससे पहले 1902 में 145 किलो के ट्यूमर की सर्जरी की गई थी.

Back to top button