इतनी शौहरत पैसा मिलने के बाद अपने ही परिवार को भूले विराट, MP में इस हाल में हैं परिवार

आप जानते होंगे की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं, हम आप को बता दें कि उनका एक और घर है, विराट मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, बता दें कि इनका बाकी का परिवार अभी भी मध्य प्रदेश के कटनी में रहता है, विराट कोहली अपने परिवार से पहले काफी जुड़े थे, लेकिन जैसे-जैसे उन्हें सफलता मिलती गई उसके बाद उनकी और बाकी के परिवार की दूरियां बढ़ती गईं.

विराट कोहली का बाकी परिवार यानि की चाचा-चाची लोग मध्य प्रदेश के कटनी में रहते हैं, विराट मूल रूप से कटनी के ही रहने वाले हैं, लेकिन विराट का परिवार देश विभाजन के बाद पाकिस्तान से आया था, विराट के दादा कटनी में ही रहते थे, कटनी स्थित गुलाबचंद्र स्कूल में विराट के पिता प्रेम कोहली ने पढ़ाई की, हालांकि इसके बाद विराट के पिता 1961 में सारंगपुर फिर उसके बाद दिल्ली में जाकर बस गए और बाकी परिवार कटनी में रहने लगा.

खबरों के मुताबिक कोहली क्रिकेट की दुनिया में जैसे-जैसे सफल हुए उसके बाद उनकी परिवार से दूरियां बढ़ने लगीं हालांकि इससे पहले वो परिवार के संपर्क में जरूर थे, विराट के सफल होने के बाद परिवार से उनकी एक या दो बार ही बात हुई है, विराट की मां सरोज कोहली और बड़े भाई अभी परिवार के संपर्क में हैं, कटनी स्थित विराट कोहली का पुश्तैनी मकान जिसमें उनके पिता प्रेम कोहली का बचपन बीता आज वो बिक चुका है.

 

विराट कोहली कटनी स्थित मकान में आज से 11 साल पहले अपने चचेरे भाई के निधन पर आए थे, विराट कोहली की चाची आशा कोहली कटनी की महापौर भी रह चुकी हैं, विराट के चाचा गिरीश कोहली और चाची आशा कोहली को आज भी विराट का इंतजार है.

Back to top button