कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद योगी सरकार ने चरणवार ढील देने की योजना के तहत उठाया ये बड़ा कदम…

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने चरणवार ढील देने की योजना के तहत एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब ओपन क्षेत्र में होने वाले वैवाहिक तथा अन्य मांगलिक कार्य में संख्या के निर्धारण को समाप्त कर दिया है। इस दौरान भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोरोना की समीक्षा के दौरान टीम-09 के साथ बैठक में मांगलिक कार्य के लिए बड़ी छूट का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में शासन ने ओपन एरिया में मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी-विवाह या अन्य पार्टी के लिए क्षेत्रफल के अनुसार से आयोजन की छूट दी है।

इसमें संख्या निर्धारण नहीं किया गया है। शासन ने शादी समारोह व अन्य आयोजनों को खुले स्थानों पर क्षेत्रफल के अनुसार अनुमति प्रदान की है। इसके साथ ही हर जगह पर साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य किया गया है। इस दौरान प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button