हिंदू मंदिर को तोड़े जाने के बाद पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट सख्त, इमरान खान को फटकार लगाते हुए कहा…

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हिंदू मंदिर को तोड़े जाने के बाद आज पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. भारत की चेतावनी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले के उठने के बाद पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की सरकार को फटकार लगाते हुए तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने का आदेश दिया है. बता दें कि इस मामले में भारत ने पाकिस्तानी राजनायिक को तलब भी किया था. वहीं पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस हमले की निंदा की है और मंदिर निर्माण दोबारा कराए जाने का वादा किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संलिप्त लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि हिंसा भड़काने वालों को भी सलाखों के पीछे किया जाए. वहीं मंदिर की मरम्मत तुरंत कराने का आदेश जारी किया है. बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायधीश गुलाजर अहमन ने मंदिर हमले पर चिंता प्रकट करते हुए मामले की निंदा की है.

गौरतलब है कि बुधवार के दिन पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में उन्मादी भीड़ ने मंदिर पर हमला कर दिया और मंदिर को ध्वस्त कर दिया. इस मामले में जिले के जिला पुलिस अधिकारी असद सरफराज ने बताया कि लाठी, डंडों और ईंटों को हमलावरों ने उठाया था. साथ ही धार्मिक नारे लगाते हुए देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित भी कर दिया साथ ही मंदिर के एक हिस्से को आग लगा दिया. बता दें कि इस मंदिर के आस पास रेजर्स व पुलिस की तैनाती कर दी गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button