अफगानी सेना तालिबान के लड़ाकों के सामने बेबस, 65 फीसदी हिस्से पर किया कब्जा…

अफगानिस्तान में तालिबान का संकट गहराता जा रहा है. और अफगानी सेना तालिबान के लड़ाकों के सामने बेबस दिख रही है. अफगान सरकार तालिबान को पीछे धकेलने में नाकयाब हो रही है. एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार- अगर हालात ऐसे हीं बरकरार रहते हैं तो 90 दिनों के भीतर 90 फीसदी इलाकों पर तालिबान का कब्जा होगा.
फिलहाल, तालिबान ने 65 फीसदी इलाकों पर अपना कब्जा जमाकर रखा है. तालिबान ने फराह समेत अफगानिस्तान के 9 प्रांतों की राजधानियों पर अपना कब्जा जमा लिया है. और ऐसा तालिबान ने छह दिनों के भीतर किया है. तालिबान ने तो काबुल के लिए भी प्लान तैयार कर लिया है. देखें वीडियो.