तालिबान पर अफगानिस्तान का बड़ा एक्शन, 116 आतंकवादी मारे गये और 30 आतंकवादी घायल

अफगानिस्तान  के समंगन और हेलमंद प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों की हवाई कार्रवाई में तालिबान के एक शीर्ष कमांडर समेत 116 आतंकवादी मारे गये और 30 आतंकवादी घायल हो गये।

रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी फवाद अमन ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि समंगन प्रांत के दाराह-सोफ-बल जिले में मंगलवार रात की गयी हवाई कार्रवाई में बामियान के तालिबानी गवर्नर मावलवी अनस समेत 41 आतंकवादी मारे गये। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ उनके 15 वाहन नष्ट कर दिये गये।

उन्होंने बताया कि इस बीच, हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्करगाह में पिछले 24 घंटों के दौरानवायु सेना के हवाई हमले में 75 आतंकवादी तालिबान मारे गये और 17 अन्य घायल हो गये। 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान से मई से विदेशी सैनिकों की वापसी शुरू होने के बाद से तालिबान की ओर से हिंसा में तेजी देखी जा रही है। तालिबानी हिंसा को रोकने के लिए अफगानिस्तानी सेना ने भी कमर कस लिये हैं और लगभग रोजाना हवाई तथा जमीनी कार्रवाई कर आतंकवादियों का खात्मा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button