अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 3-0 से मात देकर रचा इतिहास, सीरीज पर किया कब्जा

अफगानिस्तान ने गुरुवार को तीसरे व आखिरी टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 1 रन से हराकर उसका ‘क्लीन स्वीप’ कर दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे व आखिरी टी-20 मैच में अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में  6 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश को जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 3-0 से मात देकर रचा इतिहास, सीरीज पर किया कब्जा

अफगानिस्तान द्वारा मिले 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही। 16 रन के स्कोर पर ही टीम का पहला विकेट तमीम इकबाल (5) के रूप में गिरा। इसके बाद सौम्या सरकार और लिटन दास ने पारी को संभाला ही था कि छठे ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्या सरकार रनआउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच केवल 16 रनव की साझदारी हुई। इसके बाद बांग्लादेश के दो और विकेट लिटन दास (12) और शाकिब अल हसन (10) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से महमुदुल्लाह और मुस्तफिजुर रहीम की जोड़ी ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे तक ले गया। मगर 20वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्तफिजुर (46) को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। राशिद ने उन्होंने जदरान को हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इसके बाद 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर महमुदुल्लाह रनआउट हो गए। मुस्तफिजुर और महमुदुल्लाह के बीच 86 रन की साझेदारी हुई। अफगानिस्तान की तरफ से रहमान, जनत और राशिद ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में  6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बानाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज मोहब्बद शहजाद (26) और उस्मान घानी (19) की जोड़ी ने अफगानिस्तान को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। अफगानिस्तान की तरफ से समीउल्लाह ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन बनाए। इसके अलावा असगर स्टेनिकजै (27), जदरान ने अपने टीम के लिए 15 रन बटोरे। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल इस्लाम और अबु जयेद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शाकिब और अरिफुल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने भारत को अपना होम ग्राउंड बनाया था। इससे पहले मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात देकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। वहीं, पहले टी -20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर 45 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। राशिद इस मैच के हीरो रहे थे। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए थे।
Back to top button